फेसबुक दीवार


फेसबुक दीवार 

दीवार 
मेरी 
आपकी 
पडोसी की 
हर किसी की .
......................
हिफाज़त करे 
मेरी 
आपकी 
पडोसी की 
हर किसी की .
............................
राहत की साँस 
मेरी 
आपकी 
पडोसी की 
हर किसी की .
...........................
श्रृंगार भीतरी ,शान बाहरी,
मेरी 
आपकी 
पडोसी की 
हर किसी की .
......................
अब बन गयी 
ज़रुरत 
दिलों की भड़ास की ,
उत्पाद प्रचार की ,
वोट की मांग की ,
किसी के अपमान की ,
किसी के सम्मान की .
..................................
भरा जो प्यार दिल में 
   दिखायेगा दीवार पर ,
भरा जो मैल मन में 
   उतार दीवार पर ,
बेचना है मॉल जो 
   प्रचार दीवार पर ,
झुकानी गर्दन तेरी 
   लिखें हैं दीवार पर ,
पधारी कौन शख्सियत 
    देख लो दीवार पर .
.........................................
मार्क जुकरबर्ग ने 
     संभाला एक मोर्चा ,
देखकर गतिविधि 
   बैठकर यही सोचा ,
दीवार सी ही स्थिति 
   मैं दूंगा अंतर्जाल पर ,
लाऊंगा नई क्रांति 
   फेसबुक उतारकर ,
हुआ कमाल जुट गए 
   करोड़ों उपयोक्ता ,
दीवार का ही काम अब 
   फेसबुक कर रहा ,
जो चाहे लिख लो यहाँ ,
  जो चाहे फोटो डाल लो ,
क्रांति या बबाल की 
    लहर यहाँ उफान लो ,
करे कोई ,भरे कोई ,
   नियंत्रण न कोई हद ,
जगायेगा कभी लगे 
   पर आज बन गया है दर्द .
..........................................
    शालिनी कौशिक 
          [कौशल ]






टिप्पणियाँ

virendra sharma ने कहा…
दीवार का ही काम अब
फेसबुक कर रहा ,
जो चाहे लिख लो यहाँ ,
जो चाहे फोटो डाल लो ,
क्रांति या बबाल की
लहर यहाँ उफान लो ,
करे कोई ,भरे कोई ,
नियंत्रण न कोई हद ,
जगायेगा कभी लगे
पर आज बन गया है दर्द .

बेहतरीन प्रस्तुति बड़ा कैनवास लिए।
मुख चिठ्ठा कितना है विशाल ,
तिलका करदे ताड़ ;
ताड़ का करदे रत्ती
पलक झपकते कर दे -
आशा को निराशा राम।

निर्बुद्धि को बुद्धि राम।
सद्भावना बनी रहे, साधनों का उपयोग जोड़ने में हो,,तोड़ने में नहीं।
Dr ajay yadav ने कहा…
उम्दा रचना |सटीक परिवेश के अनुसार |

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मेरी माँ - मेरा सर्वस्व

हरियाली तीज -झूला झूलने की परंपरा पुनर्जीवित हो.

योगी आदित्यनाथ जी कैराना में स्थापित करें जनपद न्यायालय शामली