बाबू कौशल जी ने जो शपथ ली, निडरता-निष्पक्षता से निभाई-अवनीश गोयल एडवोकेट

बाबू कौशल प्रसाद एडवोकेट जी ने बार एसोसिएशन कैराना के अध्यक्ष चुने जाने पर जो शपथ ग्रहण की, उस शपथ को सदैव निडरता पूर्वक और निष्पक्षता के साथ निभाया. बाबू कौशल प्रसाद जी से संबंधित एक प्रसंग मुझे याद आता है। एक बार मेरा ओथ कमिश्नर का फार्म किसी कारणवश जमा नहीं हो पाया था। बाबू कौशल प्रसाद जी के संज्ञान में जब यह आया तो उन्होंने मुझसे कहा कि तुम मुझे इसी समय अपनी प्रार्थना पत्र दो मैं कल ही जिला जज साहब मु०नगर से मिलकर तुम्हारा नाम लिस्ट में शामिल करवाने की मांग करता हूँ। इसके बाद मुझे पता लगा कि मेरा नाम लिस्ट में शामिल हो गया है। ऐसे थे वकीलों और समाज के लिए जीवन समर्पित करने वाले बाबू कौशल प्रसाद जी एडवोकेट लेकिन इस मतलबी दुनिया में किसी को इन सबसे क्या? अब भी जब कभी वकीलों की कोई समस्या होती है तब मैं व सभी अधिवक्ता उनकी निडरता और समर्पण भावना को याद करते हैं। वे आज भी वकीलों के दिलों में जिंदा है धन्य हैं वीर सपूत बाबू जी को सादर नमन💐 द्वारा अवनीश गोयल (एडवोकेट) पूर्व कोषाध्यक्ष बार एसोसिएशन, कैराना