AI जिंदगी नहीं हो सकती.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 28 दिसंबर को पुलिस को निर्देश दिए कि विदेश से फंडिंग पाने वाले धर्मांतरण गिरोहों को खत्म करने के लिए AI तकनीक, साइबर निगरानी और आधुनिक संसाधनों का इस्तेमाल किया जाए। सोशल मीडिया दुरुपयोग, दुष्प्रचार और अराजकता फैलाने वालों पर त्वरित और कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए. मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि "धर्मांतरण एक गंभीर समस्या बन चुका है। उन्होंने कहा कि बलरामपुर जैसी घटनाएं बताती हैं कि धर्मांतरण के प्रयास संगठित तरीके से किए जा रहे हैं।" ➡️ बलरामपुर की धर्मान्तरण की घटना विस्तार- बलरामपुर में धर्मांतरण की घटना अवैध धार्मिक रूपांतरण रैकेट से संबंधित है, जिसका कथित मास्टरमाइंड जलालुद्दीन उर्फ 'छंगुर बाबा' है। इस मामले में कई गंभीर आरोप सामने आए हैं और उत्तर प्रदेश एटीएस (ATS), प्रवर्तन निदेशालय (ED), और अन्य केंद्रीय एजेंसियां जांच कर रही हैं। 🌑 मुख्य विवरण: ✒️ मुख्य आरोपी: जलालुद्दीन, जिसे 'छंगुर बाबा' या 'पीर बाबा' भी कहा जाता है, को इस रैकेट का मुख्य सरगना बताया गया है। ✒️ कार्यप्रणाली: आरो...