श्री कौशल प्रसाद एडवोकेट : प्रेरणादायी व्यक्तित्व -मौ अजमल एडवोकेट
स्व. बाबू कौशल प्रसाद शर्मा एडवोकेट जी के समय में में प्रैक्टिस में तो नहीं था, क्योंकि मैं खुद बहुत छोटा था। मैं स्वयं बार एसोशिएशन कैराना जनपद शामली में आने से पूर्व से ही बाबू जी के पड़ोस में मेरा घर होने के कारण बाबूजी को जानता था और कचहरी में भी मैंने देखा कि बाबू कौशल प्रसाद एडवोकेट जी मेहनती, ईमानदार और संघर्षशीलता की मिसाल थे.
बाबू जी के बारे में यह बात कि बाबूजी के समय में किसी भी अधिवक्ता को कभी किसी प्रकार की समस्या बाबूजी ने नहीं होने दी, इसलिए मैं मानता हूँ कि वो समय 'सुनहरा' रहा होगा.
जब कभी मैं सुबह में बाबू जी के घर की तरफ से कभी जाता था, तो सुबह में ही बाबू जी स्वयं अपने कचहरी समय से पहले, अपने बगीचे में लगें पेड़-पौधो की नुलाई (पानी देना) करकर जाते थे, उन्हे पेड़-पौधो से बड़ा प्रेम था। मैं स्वयं उनसे बहुत प्रेरित हुआ हूँ।
मौ. अजमल एडवोकेट
जिला एवं सत्र न्यायालय शामली स्थित कैराना
टिप्पणियाँ