बाबू कौशल प्रसाद जी ने हमें सम्मानजनक स्थिति दी -चौधरी आसिफ चौहान एडवोकेट


      Late Babu Kaushal Prasad Advocate Ji was a great man of Bar Association Kairana. When I came to practice in Kairana court in 2015, I could not meet him personally but  my senior and fellow advocates told me about his works which was done  for the welfare of advocates . I kept knowing something about it everyday. In this sequence, I came to know that at one time it was running three  Bars at Civil Court of Kairana -

1- Bar Association Kairana, 

2- Youth Bar Association Kairana, and

 3- Civil Bar Association Kairana. 

        But this was Babu Kaushal Prasad Advocate Ji who affiliated the Bar Association Kairana with the Bar Council of Uttar Pradesh on 8 July 1989 and made capable the advocates of Kairana in a respectable position to get help from the Bar Council of Uttar Pradesh and the other two Bars which were standing at par with Babuji's bar, neither got affiliated with the Honorable Bar Council of Uttar Pradesh by it's representatives , nor found any future of their own.

 स्वर्गीय बाबू कौशल प्रसाद एडवोकेट जी बार एसोसिएशन कैराना के एक महान व्यक्ति थे .जब मैं 2015 में कैराना कोर्ट में प्रैक्टिस करने आया, तब मैं व्यक्तिगत रूप से उनसे नहीं मिल पाया किन्तु अपने वरिष्ठ और साथी अधिवक्ताओं से उनके अधिवक्ता हित में किये गए कार्यों के बारे में रोज ही कुछ न कुछ जानता रहा .इसी क्रम में मुझे पता लगा कि एक समय कैराना में तीन बार चल रही थी -

1- बार एसोसिएशन कैराना, 

2- युवा बार संघ कैराना, और 

3- सिविल बार संघ कैराना.      

 लेकिन वो बाबू कौशल प्रसाद एडवोकेट जी ही थे जिन्होंने बार एसोसिएशन कैराना को बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश से 8 जुलाई 1989 को संबद्ध कराया और कैराना के अधिवक्ताओं को बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश से सहायता प्राप्त करने की सम्मान जनक स्थिति में खड़ा किया और जो दोनों बार बाबूजी की बार के समकक्ष खड़ी थी, उन्होंने न तो अपनी संस्था को माननीय बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश से संबद्ध कराया, न ही आगे अपना कोई भविष्य पाया. 

बाबूजी को सदर नमन💐

   चौधरी आसिफ चौहान

    एडवोकेट

   चेम्बर नंबर 87

  बार एसोसिएशन 

    कैराना



 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कर जाता है....

''ऐसी पढ़ी लिखी से तो लड़कियां अनपढ़ ही अच्छी .''

पत्र और पत्रोत्तर