जात-बिरादरी की छोटी सोच से बहुत ऊपर थे बाबू कौशल प्रसाद एडवोकेट-अमित धीमान एडवोकेट
बाबूजी बहुत ही नेक दिल इंसान थे. जूनियर और सीनियर का फर्क नहीं जानते थे. उनके लिए अधिवक्ता होना ही बहुत था चाहे वह किसी भी जात - बिरादरी कैटेगरी के हों. बाबूजी की यही बात मुझे बहुत पसंद थी कि वे जात - बिरादरी की कैटेगरी से ऊपर होकर केवल और केवल अधिवक्ता हित की ही बात करते थे और अधिवक्ता किसी भी जात - बिरादरी का हो, वे उसकी मदद के लिए एकदम तैयार रहते थे. मुझे याद है कि एक बार मुझे कुछ प्रॉब्लम हुई तो वे उसके लिए कचहरी के सीनियर अधिवक्ताओं से भिड़ गए थे. ऐसे जात - बिरादरी की छोटी सोच से बहुत ऊपर रहकर सभी अधिवक्ताओं के हित में जीवन लगाने वाले बाबू कौशल प्रसाद एडवोकेट जी को सादर नमन 🙏🙏
अमित धीमान
एडवोकेट
जिला कोर्ट, शामली स्थित कैराना
टिप्पणियाँ