वकीलों के हितों को लेकर अड़ियल थे बाबू कौशल प्रसाद एडवोकेट जी - अशोक कुमार एडवोकेट
" बाबू कौशल प्रसाद एडवोकेट जी के अध्यक्ष बनने का मुख्य कारण यह था कि वह इतने अड़ियल थे कि अपनी वक़ालत की परवाह न करते हुए सदैव बार हित में संलग्न रहे और वे अड़ियल भी वकीलों के हितों को लेकर ही थे.
बाबू कौशल जी ने पूरा जीवन वकीलों के हित के लिए समर्पित किया और उन्हीं की देन है कि आज हम लोग जिला जज कोर्टमें वकालत कर रहे हैं बाबू जी ने सदैव वकील हित में काम किया. बार एसोसिएशन कैराना सदैव उनकी एहसानमंद रहेगी.
अशोक कुमार एडवोकेट
अध्यक्ष बार एसोसिएशन कैराना"
टिप्पणियाँ