समर्पित भाव के व्यक्ति थे बाबू कौशल प्रसाद एडवोकेट जी - नेत्रपाल सिंह एडवोकेट

बाबू कौशल प्रसाद एडवोकेट जी को अधिवक्ताओं के लिए संघर्ष करते हुए मैंने देखा है. बहुत ही समर्पित होकर अधिवक्ताओं के लिए कार्य करते थे. जब हम कचहरी में आए तो जब हमारी कोई भी समस्या होती थी तो बाबूजी सिगरेट मे दम लगाकर तुरंत कहते थे कि चलो अभी देखते हैं .समर्पित भाव के व्यक्ति थे. बाबूजी का कोई सानी नहीं है, निर्भीक, निडर और शाही व्यक्ति, मैंने नहीं देखा उनके जैसा कोई, आज चाहे कोई भी वकीलों के हित के लिये अपने आपको तीस मार खां समझता हो लेकिन जो समर्पण की भावना बाबू जी के अंदर थी बिना किसी लाग लपेट के, ऐसी बिरले इंसान में ही मिलती है. हमेशा वे हम सभी के लिए आदर्श हैं और रहेंगे. उनको भुलाया नहीं जा सकता. उनके बारे में ज्यादा कुछ कहना तो सूर्य को दीपक दिखाने के समान है.

              🙏💐🙏सादर नमन बाबूजी को 🙏💐🙏

         नेत्रपाल सिंह

                एडवोकेट

जिला कोर्ट, शामली स्थित कैराना 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कर जाता है....

पत्र और पत्रोत्तर

''ऐसी पढ़ी लिखी से तो लड़कियां अनपढ़ ही अच्छी .''