बाबू कौशल प्रसाद एडवोकेट जी कैराना की शान - सुशील कुमार एडवोकेट
बाबू श्री कौशल जी कैराना की शान थे. उनके क़दमों पर कोई नहीं चल पाया है. वे जीवन भर बार एसोसिएशन कैराना के अधिवक्ताओं के लिए संघर्ष करते रहे और उन्होंने अधिवक्ताओं को कोर्ट में सम्मानित स्थान दिलाया था. आदरणीय बाबू कौशल प्रसाद एडवोकेट जी की मूर्ति कोर्ट परिसर में लगनी चाहिए ताकि आने वाले नए अधिवक्ताओं को उनसे सत्य और ईमानदारी के पथ पर आगे बढ़ने की प्रेरणा मिले, बाबूजी को मेरा सादर नमन
सुशील कुमार
एडवोकेट
जिला कोर्ट शामली
स्थित कैराना
टिप्पणियाँ