अधिवक्ताओं के ज्ञानवर्धन के लिए पुस्तकालय की अनुपम भेंट के लिए उत्तम प्रयास किये आदरणीय बाबू कौशल प्रसाद एडवोकेट जी ने - कुलदीप सिंघल एडवोकेट

         आदरणीय बाबूजी के आशीर्वाद से ही बार एसोसिएशन कैराना ने मुझ जूनियर अधिवक्ता को बार एसोसिएशन कैराना का नामित सेक्रेटरी नियुक्त करते हुए सेक्रटरी के अधिकार प्रदान कर लखनऊ भेजा और तब मुझे तत्कालीन उत्तर प्रदेश सरकार से मिलने वाली कंप्यूटर ई-लाइब्रेरी के लिए लखनऊ के सिटी पब्लिक स्कूल इन्द्रानगर लखनऊ में आयोजित राजकीय कार्यक्रम में शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. आज भी बार एसोसिएशन कैराना के पुस्तकालय भवन में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दी गई ई-लाइब्रेरी लगी हुई है और उनके द्वारा दिए गए नामित सेक्रेटरी की फोटो प्रति मैंने आज भी उनकी याद में फ्रेम मे जड़कर अपने घर में लगाई हुई है. बार एसोसिएशन और अधिवक्ताओं के लिए अपने जीवन में हर समय प्रयत्नशील रहने वाले और उनके ज्ञानवर्धन के लिए पुस्तकालय की अनुपम भेंट के लिए उत्तम प्रयास करने वाले बाबू जी को सादर नमन 🙏🙏

     कुलदीप सिंघल

           एडवोकेट

जिला कोर्ट शामली

       स्थित कैराना 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कर जाता है....

पत्र और पत्रोत्तर

''ऐसी पढ़ी लिखी से तो लड़कियां अनपढ़ ही अच्छी .''