बार एसोसिएशन कैराना के विकास पुरुष थे बाबू कौशल प्रसाद एडवोकेट -ब्रह्मपाल सिंह चौहान एडवोकेट
बार में जो भी निश्चित विकास हुआ है ,वो सारा विकास बाबू कौशल प्रसाद द्वारा ही सम्भव हुआ है .उन्होंने विकास की आधारशिला रखी थी और उनका स्लोगन था -'न्याय चला निर्धन से मिलने ' और इसी के आधार पर 1991 में ए सी जे एम कोर्ट ,फिर सीनियर डिवीज़न कोर्ट ,फिर 2001 में फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट की स्थापना हुई और इस सबका श्रेय बाबू कौशल प्रसाद को है .बार एसोसिएशन कैराना उनकी ऋणी रहेगी .आने वाली पीढ़ी जब भी कभी न्याय व्यवस्था की बात करेगी तो बाबू कौशल प्रसाद का नाम बहुत ही सम्मान से लिया जायेगा .इनके अलावा कोई अन्य शब्द मेरे पास उनके बारे में बोलने को नहीं हैं .
ब्रह्मपाल सिंह चौहान (एडवोकेट)
जिला कोर्ट
शामली स्थित कैराना
टिप्पणियाँ