पता नहीं और कोई अध्यक्ष बाबू कौशल प्रसाद जी जैसा कभी मिलेगा या नहीं - मौ. ईनाम एडवोकेट
एक बार कोई बेल डी जे मुजफ्फरनगर के यहां से होनी थी किन्तु बाबू कौशल प्रसाद एडवोकेट जी डी जे मुजफ्फरनगर से मिले और उनसे बेल ए डी जे कैराना को ट्रांसफ़र करने के लिए कहा, जो कि आमतौर पर किसी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष की हिम्मत से बाहर की बात थी किन्तु उन्होंने यह कार्य किया और डी जे मुजफ्फरनगर ने वह बेल ए डी जे कैराना को ट्रांसफर की, तब बाबूजी ए डी जे कैराना से मिले और उनसे बेल देने के लिए कहा, जिसे ए डी जे कैराना को मन मारते हुए देनी पड़ी.
बाबू कौशल प्रसाद एडवोकेट जी ने अपनी प्रेक्टिस की कभी कोई चिंता नहीं की, ये उनके व्यक्तित्व और लॉ की knowledge थी कि थानेदार भी उनके लिए अपनी कुर्सी छोड़ देते थे. मेरा तो अब बस यही कहना है कि उन जैसा अध्यक्ष बार एसोसिएशन को मिलना मुश्किल है क्या पता कभी मिलेगा भी या नहीं.
मो ईनाम एडवोकेट
जिला कोर्ट शामली स्थित कैराना
टिप्पणियाँ