करवा चौथ पर लें कसम

करवा चौथ पर लें कसम
ORIGIN AND SIGNIFICANCETRADITION OF GIFTING
दहेज़ के मामले एक कलंक हैं हमारे समाज पर और खास तौर पर तब जब ये उस देश में हों जहाँ करवा चौथ जैसे त्योहारों द्वारा पति पत्नी के जन्म जन्म का रिश्ता जोड़ा जाता हो और ये दिखाते हैं कि आपस में जन्म-जन्म का रिश्ता जोड़ते हुए भी लोग अपने स्वार्थ को नहीं त्याग पाते और इसी का परिणाम है दहेज़ हत्या और दहेज़ के मामलों में पूरे परिवार का घसीटा जाना और जहाँ तक ये हैं कि पूरा परिवार फंसाया जाता है तो ये सही है क्योंकि जिम्मेदार तो पूरा परिवार होता है बहुत से घरों में देखा गया है कि जरा जरा सी बात पर पति पत्नी के बीच में कलह करायी जाती है और समाज में अपने झूठे अहम् को बड़ा रखने के लिए बहू पर अपने घर अर्थात मायके से रोज़ कुछ न कुछ लाने का दबाव दाल जाता है तो ऐसे में यदि दहेज़ हत्या होती है तो पूरे परिवार को प्रतिवादी बनाया जाना ज़रूरी होता है और अधिकांश मामलों में ये ही होता है इसलिए इस समबन्ध में बहुत ज्यादा विचार विमर्श की बात नहीं है यह तो कदाचित ही होता है कि लड़की वाले लड़के वालों को गलत फंसा दें पर ऐसे में भी सबसे बड़ी जिम्मेदारी तो पति की ही होती है क्योंकि अपना सब कुछ छोड़कर उसकी पत्नी आई भी तो उसी के लिए होती है .और यदि उसे पति के घर में प्रताड़ना झेलनी पड़ती है तो सजा का सबसे पहले हक़दार पति ही होता है .
आज एकल परिवारों का चलन बढ़ा है और ऐसे में परिवार के अन्य सदस्यों का अन्य परिवार में दखल कम हुआ है ऐसे में उच्चतम न्यायालय के फैसले के मद्देनज़र जिम्मेदार पारिवारिक सदस्यों को ही मुकदमे में प्रतिवादी के तौर पर सम्मिलित करना चाहिए ताकि कहीं भी कोई त्रुटि ऐसे अपराध के जिम्मेदारों को बचने का अवसर न दे क्योंकि एक की भी मुक्ति औरों की मुक्ति का रास्ता खोल सकती है और बहुत सी जगह हमदर्द को भी जेल के अन्दर कर सकती है .

शालिनी कौशिक
[कौशल ]

टिप्पणियाँ

बहुत सुन्दर प्रस्तुति...!
--
आपकी इस प्रविष्टि् की चर्चा आज मंगलवार (22-10-2013) मंगलवारीय चर्चा---1406- करवाचौथ की बधाई में "मयंक का कोना" पर भी होगी!
--
सूचना देने का उद्देश्य है कि यदि किसी रचनाकार की प्रविष्टि का लिंक किसी स्थान पर लगाया जाये तो उसकी सूचना देना व्यवस्थापक का नैतिक कर्तव्य होता है।
--
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाओं के साथ।
सादर...!
डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'
अच्छा सन्देश डरती पोस्ट आज के दिन ...
बिलकुल सहमत हूँ। ऐसे अपराधियों को बचने का मौका नहीं दिया जाना चाहिए।
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं।
परिवारों को बहुत सहेज कर रखना पड़ेगा।
Nitish Tiwary ने कहा…
bahut sundar likha hai aapne..
mere blog par bhi aapka swagat hai.
http://iwillrocknow.blogspot.in/

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मेरी माँ - मेरा सर्वस्व

बेटी का जीवन बचाने में सरकार और कानून दोनों असफल

नसीब सभ्रवाल से प्रेरणा लें भारत से पलायन करने वाले