मेरी माँ - मेरा सर्वस्व
वो चेहरा जो शक्ति था मेरी , वो आवाज़ जो थी भरती ऊर्जा मुझमें , वो ऊँगली जो बढ़ी थी थाम आगे मैं , वो कदम जो साथ रहते थे हरदम, वो आँखें जो दिखाती रोशनी मुझको , वो चेहरा ख़ुशी में मेरी हँसता था , वो चेहरा दुखों में मेरे रोता था , वो आवाज़ सही बातें ही बतलाती , वो आवाज़ गलत करने पर धमकाती , वो ऊँगली बढाती कर्तव्य-पथ पर , वो ऊँगली भटकने से थी बचाती , वो कदम निष्कंटक राह बनाते , वो कदम साथ मेरे बढ़ते जाते , वो आँखें सदा थी नेह बरसाती , वो आँखें सदा हित ही मेरा चाहती , मेरे जीवन के हर पहलू संवारें जिसने बढ़ चढ़कर , चुनौती झेलने का गुर सिखाया उससे खुद लड़कर , संभलना जीवन में हरदम उन्होंने मुझको सिखलाया , सभी के काम तुम आना मदद कर खुद था दिखलाया , वो मेरे सुख थे जो सारे सभी से नाता गया है छूट , वो मेरी बगिया की माली जननी गयी हैं मुझसे रूठ , गुणों की खान माँ को मैं भला कैसे दूं श्रद्धांजली , ह्रदय की वेदना में बंध कलम आगे न अब चली . शालिनी कौशिक [कौशल ]
टिप्पणियाँ
Pls. quick look this site.
You may correspondence.
Thanks
Shailesh Kumar
editor@navsancharsamachar.com
9355166654
हर वानर को चाहिए किष्किन्धा का राज,,,
RECENT POST -: तुलसी बिन सून लगे अंगना
समझ में नहीं आता है कि आप जैसे पढ़े - लिखे लोग भी इन्ही लोगो कि हाँ में हाँ मिलाने क्यों लगते हैं।
अगर आप कहती है कि यह सब बीजेपी करवा रही है तो आप वहाँ पर हाथ पर हाथ धरे बैठे क्या कर रहे हैं।
क्या इस बात का इंतजार करते रहते हैं कि वारदात हों और हैम बीजेपी पर दोषारोपण करना शुरू कर दे।
मुख्यमंत्री राज्य का मुखिया होता है अगर वह इनपर काबू नहीं पा सकता तो छोड़ दे गद्दी। क्या बीजेपी के खिलाफ झूठा प्रलाप काने के लिए सत्ता का सुख भोग रहे हैं।
ये सारे सेकुलरिस्ट हैं। कबीर ने अपने वक्त में पाखंडियों और ढोंग करने वालों पर जमकर प्रहार किया था। आज की भारत की राजनीति में सबसे बड़ा पाखंड है सेकुलरिजम। नीतिश कुमार भी इसी का झंडा उठाये हैं शालिनी जी भी।
कबीर की पंक्ति के आशय से इस पाखंड पर कुछ दोहे देखिये -
दिन में माला जपत हैं ,रात हनत हैं गाय ,
सेकुलर खोजन मैं गया ,सेकुलर मिला न हाय।
दिन में चारा खात हैं ,रात में कोयला खाएं ,
सेकुलर खोजन मैं गया सेकुलर मिला न हाय।
बाज़ीगर भोपाल का ,रटता सेकुलर जाए ,
सेकुलर खोजन मैं गया ,सेकुलर मिला न हाय।
ओसामा ओसामा जी ,सेकुलर कहता जाए ,
सेकुलर खोजन मैं गया ,सेकुलर मिला न कोय।
बाज़ीगर भोपाल का घाट घाट पे जाए ,
सेकुलर खोजन मैं गया ,सेकुलर मिला न हाय।
एक प्रतिक्रिया ब्लॉग :
http://shalinikaushik2.blogspot.com/
बिहार आतंकवादी हमला :फायदा एकमात्र भाजपा को .
बिहार आतंकवादी हमला :फायदा एकमात्र भाजपा को .
मिलेगी -ये किस खेत की मूली हैं।
ये सारे सेकुलरिस्ट हैं। कबीर ने अपने वक्त में पाखंडियों और ढोंग करने वालों पर जमकर प्रहार किया था। आज की भारत की
राजनीति में सबसे बड़ा पाखंड है सेकुलरिजम। नीतिश कुमार भी इसी का झंडा उठाये हैं शालिनी जी भी।तर्क का इनके लिए कोई
मतलब नहीं है।
कबीर की पंक्ति के आशय से इस पाखंड पर कुछ दोहे देखिये -
दिन में माला जपत हैं ,रात हनत हैं गाय ,
सेकुलर खोजन मैं गया ,सेकुलर मिला न हाय।
दिन में चारा खात हैं ,रात में कोयला खाएं ,
सेकुलर खोजन मैं गया सेकुलर मिला न हाय।
बाज़ीगर भोपाल का ,रटता सेकुलर जाए ,
सेकुलर खोजन मैं गया ,सेकुलर मिला न हाय।
ओसामा -ओसामा- जी ,सेकुलर कहता जाए ,
सेकुलर खोजन मैं गया ,सेकुलर मिला न कोय।
बाज़ीगर भोपाल का, घाट -घाट पे जाए ,
सेकुलर खोजन मैं गया ,सेकुलर मिला न हाय।
जल समाधि दे दीनी ,सेकुलर करता हाय ,
सेकुलर खोजन मैं गया ,सेकुलर मिला न हाय।
कब्र कहीं गर बन जाती ,बाज़ीगर मर जाए ,
सेकुलर खोजन मैं गया ,सेकुलर मिला न हाय।
एक प्रतिक्रिया ब्लॉग :
http://shalinikaushik2.blogspot.com/
बिहार आतंकवादी हमला :फायदा एकमात्र भाजपा को .
बिहार आतंकवादी हमला :फायदा एकमात्र भाजपा को .
ram ram bhai
मुखपृष्ठ
बृहस्पतिवार, 31 अक्तूबर 2013
आँख के अंधे नाम नैन सुख सावन के अंधे को हरा ही हरा दीखे है
अलावा इसके एक भी बार उन्होंने आतंकियों को पकड़ने की दहाड़ नहीं लगाईं। अब तो कई ऊँगली उनकी तरफ भी उठने लगी हैं।
आप के लिए इतना ही -इंसानियत का भी एक धर्म होता है एक तर्क इंसानियत का भी होता है उसे केंद्र में रखके वकालत करो। सफलता आपके कदम चूमेगी। तर्क को खूंटे पे टाँगके वकालत मत करो कोंग्रेस की और उसके सेकुलर हिमायतियों की।